Latest Hindi News : चुनाव के दौर में लाड़ली से लक्ष्मी तक योजनाओं की बारिश, विपक्ष का तंज

By Anuj Kumar | Updated: November 6, 2025 • 10:56 AM

नई दिल्ली,। आधी आबादी को अपने पक्ष में करने का आसान तरीका राजनीतिक दलों ने अपनाया है। यही वजह है कि चुनावी सीजन में महिलाओं की बल्ले-बल्ले हो रही है।

दो साल में बढ़ी महिला कल्याण योजनाओं की संख्या

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12 राज्यों ने महिलाओं के लिए बिना शर्त नकद हस्तांतरण योजनाएं शुरू की हैं, जबकि दो साल पहले यानी 2022-23 में ऐसे राज्यों की संख्या मात्र दो थी। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की इस ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष (2025-26) में ये राज्य मिलकर 1,68,050 करोड़ रुपये खर्च करेंगे, जो देश के (GDP) का लगभग 0.5 प्रतिशत है। दो साल पहले यह आंकड़ा 0.2 प्रतिशत से भी कम था।

चुनावी राज्यों में योजनाओं पर खर्च में तेज़ बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन राज्यों में आने वाले वर्ष में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां इन योजनाओं पर खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

आर्थिक दबाव के कारण कुछ राज्यों ने घटाई राशि

हालांकि आर्थिक दबाव बढ़ने पर कुछ राज्यों ने योजनाओं में कटौती भी की है।

राजस्व घाटे की स्थिति चिंताजनक

रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 में से 6 राज्यों ने 2025-26 के लिए राजस्व घाटे का अनुमान लगाया है।
यदि नकद हस्तांतरण योजनाओं को हटाकर देखा जाए, तो कई राज्यों की वित्तीय स्थिति संतुलित दिखती है।

हर दल की चुनावी रणनीति: महिला वोट बैंक

चाहे कर्नाटक (Karnatka) की ‘गृह लक्ष्मी’, मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना (Ladli Behna), महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहिन’ या बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ हो — लगभग हर राजनीतिक दल महिलाओं को नकद सहायता देकर साधने में जुटा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि महिलाओं को सशक्त बनाने से ज्यादा यह योजनाएं चुनाव से पहले सीधा जुड़ाव बनाने की राजनीतिक रणनीति बन चुकी हैं।

Read More :

#Assam news #Bihar News #GDP News #Karnatka News #Ladki Bahin News #Madhya Pradesh news #RBI News #west Bengal news