Karnataka: CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड

By Surekha Bhosle | Updated: May 29, 2025 • 9:26 PM

कर्नाटक के कोडागु जिले के CET कॉलेज के हॉस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा की ने सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार, पोन्नमपेट के हल्लिगट्टू सीईटी कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआईएमएल) की प्रथम वर्ष की छात्रा तेजस्विनी (19) ने बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली।

तीन दिन पहले मनाया था बर्थडे 

इंजीनियरिंग की छात्रा तेजस्विनी रायचूर निवासी महंतप्पा की इकलौती बेटी थी। सूत्रों के अनुसार, उसने हाल ही में तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था और बुधवार को उन लोगों को फिर से मिठाई बांटी थी जो पहले के जश्न में शामिल नहीं हो पाए थे। वह क्लास लेने के बाद शाम करीब 4 बजे हॉस्टल लौटी थी। लगभग 4:30 बजे उसकी एक सहपाठी ने देखा कि उसका दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार पुकारने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

मामले की सूचना तुरंत छात्रावास के पर्यवेक्षक को दी गई। दरवाजा खोलने पर तेजस्विनी बेहोश पाई गई। छात्रा की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। इसके बाद छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। 

सुसाइड नोट सोचने पर कर देगी मजबूर

तेजस्विनी के कमरे से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है। छात्रा ने लिखा है कि वह पढ़ाई के दबाव के कारण यह कदम उठा रही है। छात्रा ने सुसाइड नोट में छह बैकलॉग और पढ़ाई जारी रखने की अनिच्छा का उल्लेख है। तेजस्विनी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह छह बैकलॉग्स के कारण बहुत ही तनाव थी। वह अब पढ़ाई जारी रखना नहीं चाहती। इस कारण वह सुसाइड कर रही है। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Read more: Hariyana: पंचकूला का मित्तल परिवार , कर्ज तले दिखा सुसाइड केस

#Karnataka Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार