Bihar : भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर EOU की बड़ी छापेमारी, मचा हड़कंप

By Anuj Kumar | Updated: August 20, 2025 • 1:44 PM

सीवान। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवान नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई इस कार्रवाई ने पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

क्या मिला छापेमारी में?

किन-किन ठिकानों पर छापे?

सूत्रों के अनुसार, EOU की अलग-अलग टीमों ने तीन जिलों में एक साथ दबिश दी—

  1. लखनऊ (उत्तर प्रदेश): गोमती नगर स्थित आवास
  2. पटना (बिहार): रूपसपुर स्थित अर्पणा मेंशन
  3. सीवान (बिहार): नगर परिषद कार्यालय और सरकारी आवास

इन जगहों पर सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई चलती रही, जिससे स्थानीय प्रशासन और आम लोगों में खासी चर्चा रही।

पुराना मामला भी लंबित

यह पहला मौका नहीं है जब अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों।

आगे की कार्रवाई

राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल

इस छापेमारी के बाद न केवल प्रशासनिक हलकों में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।

Read more : National : भारत व अमेरिका की सेनाएं अलास्का में करेंगी बड़ा युद्धाभ्यास

# Breaking News in hindi # Eou news # Latest news # Lucknow news # Siwan news #Bihar News #Hindi News #Patna news #Suv news