Fact Check: कौन हैं भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह

By Surekha Bhosle | Updated: May 10, 2025 • 10:33 PM

भारत ने पाकिस्‍तान के झूठ का पर्दाफाश किया है. पाक ने दावा किया था कि पायलट शिवांगी सिंह पकड़ी गई हैं, जिसे PIB ने खारिज किया. शिवांगी राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट हैं

भारत ने पाकिस्‍तान के एक और झूठ का पर्दाफाश किया है. पाकिस्‍तान के सोशल मीडिया पर एक झूठ बहुत तेजी से वायरल किया जा रहा है कि भारत की एक महिला पायलट को पकड़ लिया है, जो कि सरासर झूठ है प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)ने इस पोस्‍ट का फैक्‍ट चेक किया और पाकिस्‍तान के स दावे को सिरे से खारिज कर दिया।

इस तरह भारत ने एक बार फ‍िर दुनिया के सामने पाकिस्‍तान के एक और झूठ की पोल खोलकर रख दी. पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया की पोस्‍ट में जिस भारतीय महिला पायलट को पकडने का दावा किया गया है, उनका नाम शिवांगी सिंह है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये शिवांगी सिंह हैं कौन?

शिवांगी एक सामान्‍य परिवार से हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवांगी का परिवार लड़कियों की शिक्षा को लेकर कितना सजग है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके परदादा ने लड़कियों की शिक्षा के लिए जमीन दान दी थी.शिवांगी ने शुरुआती पढ़ाई वाराणसी में ही हुई.इसके बाद उन्‍होंने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है।

शिवांगी के पायलट बनने की कहानी भी काफी रोचक है.एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बार उनके गांव में एक राजनेता के हेलीकॉप्टर उतरने की घटना ने उन्‍हें पायलट बनने के लिए प्रेरित किया।

पहले उड़ाया मिग-21

शुरुआत में मिग-21 बाइसन फाइटर जेट उड़ाया, जिसे इंडियन एयरफोर्स का बेहतरीन विमान माना जाता है.2020 में कठिन ट्रेनिंग और फ्रांसीसी ट्रेनरों के साथ सिम्युलेटर सेशंस के बाद शिवांगी सिंह राफेल फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बन गईं.वह अंबाला वायुसेना स्टेशन के गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं.शिवांगी ने फ्रांस में ऑरियन युद्ध अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व किया,जहां उनकी जमकर तारीफ हुई.वे भारत की पहली और एकमात्र महिला राफेल पायलट हैं।

पाकिस्तान ने फैलाया झूठ

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमले किए. जिसे भारत ने पूरी तरह नाकाम कर दिए. जिसके बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलानी शुरू कीं,जिनमें से एक स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को लेकर थी।

Read more:Rafale Pilot: भारत की एकमात्र महिला पायलट

#India Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi pakistan today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार