छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तड़के एनएच-43 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
तेज रफ्तार कार ट्रेलर से भीड़ी, कार के उड़े परखच्चे
जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास कटनी–गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और पांचों युवकों की मौके पर ही जान चली गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने बताया कि सभी मृतक दुलदुला थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के रहने वाले थे।
परिजनों के अनुसार, युवक आस्ता थाना क्षेत्र के मेले से लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक यह भीषण हादसा हो गया। मृतक युवक राधेश्याम यादव (Radheshyam Yadav) के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि सभी दोस्त साथ में घर लौट रहे थे।
ये हैं हादसे में मारे गए युवक
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान इस प्रकार है:
- राधेश्याम यादव (26), पिता रामप्रसाद यादव
- उदय कुमार चौहान (18), पिता कृष्ण चौहान
- सागर तिर्की (22), पिता रफेल तिर्की
- अंकित तिग्गा (17), पिता दिलीप तिग्गा
- दीपक प्रधान (19), पिता अमर प्रधान
घटना के बाद से खटंगा गांव और आसपास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
Read More :