Plane Crash : फिल्म निर्माता महेश कालवडिया की लापता स्थिति

By Surekha Bhosle | Updated: June 16, 2025 • 11:30 AM

 क्रैश साइट से 700 मीटर दूर थी आखिरी लोकेशन

12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेक-ऑफ के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसा मेघानी नगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मची।

महेश कालवडिया की स्थिति

इस हादसे में फिल्म निर्माता महेश कालवडिया भी सवार थे। उनकी आखिरी लोकेशन दुर्घटनास्थल से लगभग 700 मीटर दूर पाई गई थी। हालांकि, उनके बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। उनकी पत्नी ने प्रशासन से मदद की अपील की है।

पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद कई परिवार अभी भी अपने लापता हुए अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हैं. डीएनए सैंपल के जरिए मारे गए लोगों की पहचान कराई जा रही है. अब तक 87 शवों का डीएनए सैंपल के जरिए मिलान हो चुका है. विमान हादसे के बाद से लापता हुए एक फिल्म निर्माता के परिजन भी उनकी तलाश में जुटे हैं. परिजनों ने इसके लिए अपना डीएनए सैंपल भी दिया है.

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद लापता हुए एक फिल्म निर्माता महेश कालवडिया के परिवार ने डीएनए सैंपल दिए हैं क्योंकि उनके मोबाइल फोन की लोकेशन आखिरी बार दुर्घटना स्थल से महज 700 मीटर दूर मिली थी. पिछले हफ्ते 12 जून को दोपहर 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद लंदन जाने वाला विमान मेघानीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में हादसे का शिकार हो गया. हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 और जमीन पर 29 अन्य लोगों की मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद से मोबाइल स्विच ऑफ

जांच के लिए परिवार ने दिया DNA सैंपल

अब तक 87 शवों की पहचान

Read more: Plane Crash के बाद लापता फिल्ममेकर की तलाश जारी

#Ahmedabad Plane Crash Breaking News In Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार