Latest Hindi News : अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत

By Anuj Kumar | Updated: September 23, 2025 • 9:36 AM

अलीगढ़। मंगलवार सुबह अलीगढ़-कानपुर हाईवे (Aligarh-Kanpur Highway) पर गोपी ओवरब्रिज (Gopi Overbridge) के पास हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। एक कार अचानक डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने उन्हें पूरी तरह घेर लिया।

हादसे में पांच की मौत, एक घायल

कार में सवार चार लोग और कैंटर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की वजह और देरी से पहुंची दमकल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा से डिवाइडर (Dividor) पार कर कैंटर से टकराई। हादसा सुबह करीब 5:45 बजे अकराबाद क्षेत्र में हुआ। सूचना के बावजूद दमकल की गाड़ियां मौके पर देर से पहुंचीं, जिससे आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। शवों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अमृत जैन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की वजह चालक को नींद आना या वाहन का असंतुलित होना माना जा रहा है।

Read More :

# Aligarh kanpur highway News # Gopi overbridge news # Up news #Akarabad News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #SP news