Latest Hindi News : Bihar- पटना एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएँ चरमराईं, 24 फ्लाइटें रद्द

By Anuj Kumar | Updated: December 9, 2025 • 2:29 PM

पटना। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों के लिए बेहद परेशानी भरा रहा। इंडिगो की कुल 24 उड़ानों को अचानक रद्द कर दिया गया, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएँ प्रभावित हो गईं। पिछले कई दिनों से जारी फ्लाइट रद्द होने की समस्या सोमवार को चरम पर पहुंच गई। इंडिगो (Indigo) ने एक बार फिर ऑपरेशनल इश्यू का हवाला दिया, लेकिन यात्रियों की बढ़ती दिक्कतों का कोई ठोस समाधान अब तक सामने नहीं आया। सबसे ज्यादा प्रभावित हैदराबाद और दिल्ली रूट रहे।

किन उड़ानों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रद्द की गई 24 उड़ानों में 10 इनबाउंड और 14 आउटबाउंड फ्लाइटें शामिल थीं। दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता से आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों को घंटों तक काउंटरों पर लाइन में खड़ा रहना पड़ा। कई लोगों को 3–4 घंटे इंतजार के बाद कैंसिलेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने गहरा रोष जताया। दिल्ली रूट (Delhi Rout) की तीन और हैदराबाद रूट की चार उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं।

कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों पर भारी संकट

सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हुई जिनकी दिल्ली या हैदराबाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं। अचानक उड़ानें रद्द होने से कई लोगों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। विदेश जाने वाले छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और मरीजों को काफी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा। दूसरी एयरलाइंस के टिकट तत्काल दोगुनी–तिगुनी कीमत पर मिल रहे हैं। सरकार द्वारा हवाई किराया नियंत्रित करने के निर्देश के बावजूद कोई राहत नहीं दिखी।

एयरपोर्ट पर सुबह से ही अफरातफरी

पटना एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर सुबह 6 बजे से ही लंबी कतारें लग गईं। बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चे घंटों इंतजार में परेशान रहे। कई लोग इस उम्मीद में बैठे रहे कि शायद उड़ान बहाल हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इंडिगो का बयान और आगे की संभावना

इंडिगो की ओर से जारी एक संक्षिप्त नोट में कहा गया कि ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें रद्द की गई हैं और यात्रियों को रिफंड, री–बुकिंग या क्रेडिट शेल की सुविधा दी जा रही है। बड़े रूटों पर लगातार उड़ानों का रद्द होना यह संकेत देता है कि यदि सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

Read More :

# Indigo News #Bihar News #Breaking News in Hindi #Connective News #Delhi route News #flight news #Hindi News #Latest news #Patna Airport News