Bihar : बिहार में बाढ़ हुई विकराल, 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित

By Anuj Kumar | Updated: August 12, 2025 • 11:17 AM

बिहार में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने  यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की कुल 32 टीमों को लगाया गया है। 

इन जिलों में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय सहित विभिन्न जिलों में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके अलावा नेपाल में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है।” राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय जिलों के कुछ स्थानों पर ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।”

10 जिलों के 1,144 गांवों के 17,62,374 लोग बाढ़ से प्रभावित

विभाग ने बताया कि राज्य में 10 जिलों के 1,144 गांवों के 17,62,374 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं तथा प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए करीब 1,160 नाव लगाई गई हैं। बयान में कहा गया कि बिहार के किसी भी हिस्से से अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है। जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने  कहा, ‘‘बिहार में कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक एवं कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर, जल संसाधन विभाग के सभी संबंधित प्रकोष्ठों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि स्थिति के और बिगड़ने पर अधिक राहत शिविर और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

जानें किस जिले में कितने लोग बाढ़ से प्रभावित?

बयान में कहा गया कि भागलपुर जिले के 343 गांवों में कुल 4,16,801 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, बेगूसराय में 187 गांवों में 3,15,596 लोग, भोजपुर में 168 गांवों में 2,55,926 लोग, मुंगेर में 218 गांवों में 2,50,700 लोग, वैशाली में 76 गांवों में 2,28,000 लोग, खगड़िया में 62 गांवों में 1,40,373 लोग, पटना में 78 गांवों में 1,00,858 लोग और सारण जिले में बाढ़ से 42,170 लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें कहा गया कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद बिहार में एक से 10 अगस्त के बीच 507.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो इस समयावधि के सामान्य औसत से 12 प्रतिशत कम है।

Read more : UP : सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत, एक घायल

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # NDRF news # River news #Bihar flood news #Heavy Rain news #SDRF news