Home Remedies: चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू टिप्स

By Kshama Singh | Updated: July 10, 2025 • 8:52 PM

फॉर्मिक एसिड जहर पाया जाता है

घर में चींटियों का आना कई बार बड़ी मुसीबत की वजह बन जाती है। क्योंकि जरा सी लापरवाही के कारण चींटियों की लंबी कतार पूरे घर में फैल जाती है। डाइनिंग टेबल पर रखा खाने का सामान हो या फिर किचन में रखी मिठाई हो, अचानक ही चींटियों का झुंड आ धमकता हैं। हालांकि चींटियां (Ants) सिर्फ खाने-पीने की चीजों तक ही सीमित नहीं रहती हैं। कई बार चींटियां कपड़ों, बिस्तर या अलमारी तक भी पहुंच जाती हैं। ऐसे में इन कपड़ों को पहनने से या फिर बिस्तर पर बैठते ही काटने लगती हैं। इनमें फॉर्मिक एसिड जहर (Formic acid poisoning) पाया जाता है, जिसके कारण स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। तो ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इनसे छुटकारा कैसे पाया जाए।

घर में क्यों आती हैं चींटियां

स्काउट चींटियां

घर में चींटियों को आने से रोकने का तरीका

चींटियों को भगाने के घरेलू तरीके

Read More : Children’s Health: बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए करें ये उपाय

#Breaking News in Hindi Ants breakingnews Home Remedies latestnews