Latest Hindi News: बिहार चुनाव: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने ‘हिंद सेना’ पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान

By Anuj Kumar | Updated: October 9, 2025 • 12:24 PM

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक नया चेहरा उभरकर सामने आया है। अपनी सख्त तेवर और ईमानदार छवि के लिए मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने राजनीति में एंट्री कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया लाइव के जरिए ऐलान किया कि वे इस बार अपनी खुद की पार्टी ‘हिंद सेना’ के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरेंगे।

अररिया या जमालपुर से हो सकती है चुनावी लड़ाई

हालांकि शिवदीप लांडे ने अभी तक यह साफ नहीं किया कि वे किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार अररिया या जमालपुर (Araria and Jamalpur) उनके संभावित चुनाव क्षेत्र हो सकते हैं। इन दोनों जिलों में उन्होंने एसपी और एएसपी (SP and ASP) के रूप में सेवा की है और जनता के बीच लोकप्रिय और ईमानदार अफसर के रूप में उभरे।

सख्त कार्रवाई और जनता सेवा का अनुभव

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कदम उठाए जिनसे वे जनता के बीच विश्वसनीय और ईमानदार बने। उन्होंने 19 सितंबर 2024 को पूर्णिया रेंज के आईजी पद से इस्तीफा दिया और अब राजनीति के ज़रिए जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।

‘हिंद सेना’ का एजेंडा

अप्रैल 2025 में शिवदीप लांडे ने अपनी पार्टी ‘हिंद सेना’ की स्थापना की। पार्टी का मुख्य एजेंडा है:

शिवदीप लांडे की इस एंट्री से बिहार की सियासत में नई हलचल देखने को मिलेगी

Read More :

# Arria and Jamalpur News # Bihar Assembly News # Hind Sena News # Shivdeep lande News #Breaking News in Hindi #Hind Sena News #Hindi News #Latest news