लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) रविवार को चार जनसभाओं के जरिए भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। योगी इससे पहले राज्य में अब तक 27 जनसभाएं और एक रोड शो कर चुके हैं।
अररिया से छातापुर तक होगा योगी का चुनावी दौरा
योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा अररिया जिले (Arraria) के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न 10.30 बजे से होगी। इसके बाद वह नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में 11.30 बजे दूसरी सभा को संबोधित करेंगे।
मधुबनी की बिस्फी में होगी अंतिम सभा
इसके बाद दोपहर 12.30 बजे योगी छातापुर विधानसभा क्षेत्र (Chhatapur Assembly Election) में जनता को संबोधित करेंगे, जबकि दिन की अंतिम जनसभा मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1.30 बजे आयोजित की जाएगी।
31 सभाओं से किया बिहार में दमदार प्रचार
रविवार शाम को दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा। इस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिहार में कुल 31 चुनावी जनसभाएं पूरी हो जाएंगी। बिहार चुनाव प्रचार में योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कई राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी लगातार सक्रिय रहे हैं।
Read More :