Kanpur : लव मैरिज के 4 साल बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या

By Surekha Bhosle | Updated: January 19, 2026 • 3:41 PM

Kanpur Wife Murder Case: कानपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों को सूचना दी। दोनों ने चार महीने पहले लव मैरिज की थी। आरोप है कि वो दो युवकों के साथ बिस्तर में थी।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार सुबह एक युवक थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बोला साहब पत्नी को गलाघोट कर मार दिया है। पत्नी की लाश कंबल से लिपटी हुई कमरे में पड़ी है। यह सुनते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक को लेकर घटना स्थल पर पहुंची तो महिला की लाश कंबल से लिपटी हुई मिली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हत्यारोपी ने चार महीने पहले लव मैरिज की थी

महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित मुस्कान चैरीटेबल के पॉली क्लिनिक के ऊपर बने कमरे में किराय पर रहता है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फतेहपुर जिले के मोहनपुर गांव का रहने वाला है। किराय का ऑटो चलाकर जीवन यापन कर रहा था। सचिन राजपूत (Sachin Rajput) ने अगस्त महीने में गांव की ही रहने वाली स्वेता सिंह से परिजनों के विरोध के बावजूद लव मैरिज की थी। इसके बाद वह सूरत में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था।

पत्नी बिस्तर में दो युवक के साथ बैठी थी

सूरत में एक महीने रुकने के बाद कानपुर के महाराज के रूमा स्थित एक किराय के रूम में रहने लगा। हत्यारोपी ने बताया कि बीते 13 जनवरी को एक काम से फतेहपुर के चौडगरा गया था। जब अचानक बीती शुक्रवार रात के समय मकान के नीचे का शटर उठाकर ऊपर कमरे में पहुंचा तो देखा कि पत्नी दो युवकों के साथ बिस्तर पर बैठी हुई थी। यह देखते ही अपना आपा खो दिया और विवाद होने लगा।

पत्नी ने पति को दी थी धमकी

हत्यारोपी सचिन का आरोप है कि उसकी पत्नी और दोनों युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। इसकी सूचना डायल 112 को की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों और सामने के कमरे में रहने वाले युवक को चौकी ले गई। सचिन जब वापस कमरे में पहुंचा तो स्वेता ने धमकी दी कि सुबह तक उनको छुड़वा लूंगी, लेकिन अब तुम नहीं बचोगे। इस बात से नाराज सचिन ने पत्नी की गलाघोट कर हत्या कर दी।

अन्य पढ़े: Tollywood music directors : माइक छोड़ मेकअप! टॉलीवुड में म्यूजिक डायरेक्टर्स का ट्रेंड

तीन साल से थे प्रेम संबध

हत्यारोपी ने बताया कि युवक पास के ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं, उनके मोबाइल से कई बार खाते में रुपये भेजे गए थे। जब पत्नी से पूछा तो उसने अपनी नानी के द्वारा रुपये भेजने की बात कही थी। कहा कि उसकी हरकतों पर मुझे काफी पहले से शक था। आरोपी ने बताया कि शनिवार भोर पहर गलाघोट कर हत्या कर दी थी। सचिन का गांव की ही स्वेता से तीन साल से प्रेम संबध थे।

पत्नी के परिजनों ने भिजवाया था जेल

स्वेता के परिजनों ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर छेड़छाड़ और रेप के मामले में जेल भिजवा दिया था। दो महीने जेल रहने के बाद जब छूट कर आया तो उसने स्वेता से लव मैरिज कर ली। हत्यारोपी ने कहा, तब से स्वेता के परिजनों द्वारा भी मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। फिर भी मैंने ऑटो चलाकर उसका साथ दिया, लेकिन उसकी इस हरकत को बर्दास्त नहीं कर पाया, इस लिए हत्या कर दी।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #KanpurCrime #ShockingMurder #UPNews #LatestNews