Rajasthan High Court में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

By Surekha Bhosle | Updated: June 18, 2025 • 3:36 PM

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025

राजस्थान हाईकोर्ट ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।

राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट ने 58 पदों पर ड्राइवर की वैकेंसी निकली है। इसके लिए 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर 18 जून दोपहर 1 से 7 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

हाईकोर्ट, राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही अधीनस्थ न्यायालयों में कुल 58 ड्राइवरों की भर्ती निकली गई है। इनमें 5 महिला ड्राइवरों के पद भी शामिल हैं।

योग्यता

भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उसके पास सरकार द्वारा वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 3 साल का वाहन चलाने का अनुभव, आंखों की रोशनी (चश्मे के साथ या बिना) 6/6 होनी चाहिए।

फीस

भर्ती के लिए राजस्थान या देश के किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों को 750 रुपए, ओबीसी वर्ग को अभ्यर्थियों को 600 रुपए और एसटी, एससी और भूतपूर्व सैनिकों को 450 रुपए फीस देनी होगी।

आयु सीमा

भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को दो साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान 14 हजार 600 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके बाद पे-मैट्रिक्स लेवल – 5 के मुताबिक पे स्केल 20,800 – 65,900 रुपए सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन :

Read more: National : सुप्रीम कोर्ट में आज शपथ लेंगे तीन नए न्यायाधीश

#Rajasthan High Court Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार