Latest Hindi News : बीकानेर-जैसलमेर रेलमार्ग पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई ट्रेनें रद्द

By Anuj Kumar | Updated: October 7, 2025 • 12:57 PM

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। कोलायत क्षेत्र के चानी और कोलायत स्टेशन (Chani and Kolayat Station) के बीच एक मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हादसा इतना जोरदार था कि डिब्बे दोनों तरफ ट्रैक से नीचे जा गिरे और पूरी लाइन अवरुद्ध हो गई।

तेज रफ्तार में हुआ हादसा, ग्रामीण पहुंचे मदद को

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी (Goods Train) की रफ्तार उस समय काफी तेज थी, जिसके चलते डिब्बों के पटरी से उतरते ही जोरदार धमाका हुआ। ध्वनि सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत कार्य में जुट गए। रेलवे स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और लाइन को खाली कराने में सहायता की।
सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है।

मरम्मत और राहत कार्य में जुटा रेलवे

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम बीकानेर (Bikaner) से मौके पर रवाना हुई। इंजीनियरिंग और ट्रैक मेंटेनेंस विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक को दुरुस्त करने और डिब्बों को हटाने का कार्य तुरंत शुरू किया।
रेलवे ने क्रेन और ट्रॉली मशीनें लगाकर ट्रैक से डिब्बे हटाने की प्रक्रिया शुरू की है।
इस दौरान गजनेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

जांच के संकेत: तकनीकी खामी या ट्रैक में दरार

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा संभवतः ट्रैक में दरार या तकनीकी खामी के कारण हुआ।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रात में हुए तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण रेल लाइन में तकनीकी बदलाव आ सकता है, जिससे दुर्घटना हुई। हालांकि, रेलवे की ओर से अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, और जांच रिपोर्ट आने तक कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकेगी।

बीकानेर-जैसलमेर रूट अस्थायी रूप से बंद, कई ट्रेनें रद्द

हादसे के बाद बीकानेर-जैसलमेर रेलखंड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द या डायवर्ट कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, लाइन की मरम्मत पूरी होने में 12 से 15 घंटे का समय लग सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और समय सारणी की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से लें।

यात्रियों की परेशानी, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

बीकानेर और जैसलमेर स्टेशन पर कई यात्री ट्रेन रद्द होने से फंसे हुए हैं। स्टेशन पर पानी, खाना और ठहरने की व्यवस्था के लिए रेलवे की ओर से अस्थायी इंतजाम किए गए हैं। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और लाइन बहाल होते ही ट्रेन सेवाएं पुनः शुरू कर दी जाएंगी।

Read More :

# Accident news # Chani and kolayat station News # Goods train News # Latest news #Bikaner News #Breaking News in Hindi #Hindi News train news