Jobs: 1,77,500 रुपए सैलरी वाली सरकारी नौकरी: न छोड़ें ये मौका, अभी करें अप्लाई

By digital@vaartha.com | Updated: April 16, 2025 • 12:44 PM

एक तो सरकारी नौकरी, और ऊपर से सैलरी 1,77,500 रुपए महीना. सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. इस तरह की नौकरी मिलना, किसी सपने के सच होने से कम नही है. हम आपको एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं..

असल में भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)में कुछ नौकरियां निकली हैं. ये नौकरियां 60 से अधिक पदों पर हैं. खास बात यह है कि ये भर्तियां ग्रुप A, B और C तीनों कैटेगरी में होनी हैं. अब आप कहां फ‍िट बैठेंगे, इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं. उसके बाद यहीं से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल है.

CPCB Jobs: कौन कर सकता है अप्‍लाई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)में निकली इन नौकरियों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं मांगी गई हैं.इसमें कुछ पदों के लिए 10वीं और 12वीं मांगा गया है, तो कुछ पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियर/टेक्नोलॉजी/लॉ/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री का होना जरूरी है. इसके अलावा अनुभव और टाइपिंग स्‍पीड भी गांगा गया है. अगर एज लिमिट की बात करें, तो इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयुसीमा 35 साल निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कैसे होगा सिलेक्‍शन?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)में सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा के माध्‍यम से होगा. इसके अलावा
स्किल टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा. इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 18,000-1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक मिलेगी

कैसे करें आवेदन

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)की इन भर्तियों के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं. यहां दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. यहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. फ‍िर फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें. दो घंटे की परीक्षा के लिए 1000 रुपए की फीस लगेगी, वहीं एससी/एसटी/महिला/एक्स सर्विसमैन को कोई फीस नहीं देनी होगी.

Read more: PM इंटर्नशिप स्कीम फेज 2: 15 अप्रैल तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

#Jobs: 1 Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार