Builder Flat Scam: ग्रेनो वेस्ट में फ्लैट बुकिंग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

By digital | Updated: June 11, 2025 • 1:17 PM

Greater Noida Fraud: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greno West) के सेक्टर 16 बी में एक बिल्डर पर फ्लैट बुकिंग के नाम पर 12.98 लाख रुपये की ठगी का इल्जाम लगा है। पीड़ित दीपक शर्मा ने बिसरख थाने में प्रतिवेदन प्रविष्ट कराई है कि बिल्डर और उसके साथियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की।

बायर्स एग्रीमेंट पर नहीं किए हस्ताक्षर

पीड़ित का कहना है कि साल 2021 में उनके पिता ने बीएस बिल्डर के प्रोजेक्ट में चेक के माध्यम से 12,98,600 रुपये का भुगतान कर फ्लैट बुक किया था।

बुकिंग के बाद बिल्डर ने बायर्स एग्रीमेंट पर उनसे हस्ताक्षर करवाए लेकिन खुद उस पर साइन नहीं किए। कुछ वक्त बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनका फ्लैट कैंसिल कर दिया गया है।

विरोध करने पर पीड़ितों को बनाया बंधक

Greater Noida Fraud: दीपक शर्मा के मुताबिक जब उन्होंने बिल्डर से मिलकर मामले की शिकायत की तो उन्हें और उनके पिता को बंधक बनाकर पीटा गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस की निष्क्रियता से निराश होकर पीड़ित ने कोर्ट का रुख किया। न्यायालय के आदेश के बाद बिसरख पुलिस ने बीएस बिल्डर के निदेशक राकेश रंजन, अभिषेक जायसवाल, विशाल, शशांक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा प्रविष्ट कर लिया है।

पुलिस जांच में जुटी, सख्त कार्रवाई के संकेत

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पढ़ें: Sacheerome IPO: SME मार्केट में निवेशकों का बढ़ता भरोसा

अन्य पढ़ें: Weather: हिमाचल में लू का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड

# Paper Hindi News #BuilderCheating #BuyersFraud #FlatScam #Google News in Hindi #GreaterNoidaFraud #Hindi News Paper #NoidaNews #PropertyScam #RealEstateFraud