Latest News : ग्रेटर नोएडा, लिफ्ट टॉप फ्लोर से गिरी, दरवाजे उखड़े

By Surekha Bhosle | Updated: November 22, 2025 • 11:57 AM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) एसडीएस एनआरआई सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एफ ब्लॉक की लिफ्ट अचानक टॉप फ्लोर से तेज रफ्तार में गिरते हुए सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ रुकी. गनीमत रही कि घटना के वक्त लिफ्ट के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के मुताबिक सोसायटी में काम करने वाली एक मेड ने लिफ्ट का इस्तेमाल करने के लिए बटन दबाया, लेकिन बटन दबाते ही लिफ्ट तेज आवाज के साथ नीचे की ओर गिर पड़ी।

इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए. कई रेजिडेंट्स ने (lift) लिफ्ट की खराब हालात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि सोसाइटी में लिफ्टों की रेगुलर मेंटेनेंस नहीं की जाती, जिसकी वजह से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है

अन्य पढ़ें: अंबरनाथ पुल पर बेकाबू कार ने बाइक सवारों को कुचला

एनआरआई सोसाइटी में गिरी लिफ्ट

इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों और सोसाइटी मैनेजमेंट से तुरंत सभी लिफ्टों की जांच और मरम्मत की मांग की है. यह मामला बीटा-2 थाना क्षेत्र, परी चौक के पास स्थित एसडीएस एनआरआई सोसाइटी से सामने आया है, जहां लिफ्ट अचानक से नीचे गिर गई. इस लिफ्ट का दरवाजा भी निकलकर बाहर आ गया. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी है. उनका कहना है कि अगर लिफ्ट में हादसे के वक्त कोई होता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

पहले भी हो चुका इस तरह का हादसा

इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी में अगस्त महीने में एच टावर की लिफ्ट छठे फ्लोर से फ्री फॉल होकर सीधा बेसमेंट में गिर गई थी. इस दौरान लिफ्ट के अंदर दो लोग मौजूद थे, जो छठे फ्लोर से नीचे जा रहे थे. तभी लिफ्ट फ्री फॉल हो गई और सीधा नीचे जा गिरी. हालांकि, गनीमत रही थी कि लिफ्ट में मौजूद लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. उस समय भी लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की थी।

लिफ्ट क्या है?

लिफ्ट एक ऊर्ध्वाधर परिवहन प्रणाली है जिसे इमारत के विभिन्न स्तरों के बीच लोगों और सामान को ले जाने के लिए विकसित किया गया है। इसने हमारे जीने और काम करने के तरीके में क्रांति ला दी है। इनके लिए धन्यवाद: हमें भवन के सभी स्तरों तक पहुंच प्राप्त है, जिससे कम गतिशीलता वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #EmergencyIncident #GreaterNoidaAccident #HindiNews #LatestNews #LiftAccident #SafetyAlert