Heart: हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मिलेगी और बेहतर सुविधाएं

By Ajay Kumar Shukla | Updated: August 18, 2025 • 5:45 PM

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट (ICU Project) का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट सेंटर में संचालित होगा, जो बच्चों की जन्मजात हृदय बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित है।

सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के हृदय रोगों के लिए उच्चस्तरीय उपचार सुविधा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऐसे में सलोनी हार्ट सेंटर प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व शुभारंभ किए गए इस सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। हार्ट सेंटर का पहला चरण पूर्णतः क्रियाशील है, जबकि दूसरे चरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है

अब बच्चों के हृदय रोगों के उपचार में भी ठोस प्रगति

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश ने पूर्व में इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है और अब बच्चों के हृदय रोगों के उपचार में भी ठोस प्रगति हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एसबीआई फाउंडेशन का यह सहयोग सलोनी हार्ट सेंटर को और अधिक क्षमता सम्पन्न बनाएगा और आने वाले समय में बच्चों के जीवन की रक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने विभिन्न जानकारी दी

इस अवसर पर एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने मुख्यमंत्री को हार्ट सेंटर की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी भी दी।कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के अतिरिक्त सलोनी फाउंडेशन, एसबीआई और एसजीपीजीआई तथा स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी गणों की सहभागिता रही।

हृदय में कौन-कौन से रोग होते हैं?

हृदय से संबंधित कई तरह के रोग हो सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease – CAD):

हृदय रोग का पता कैसे चलता है?

हृदय रोग का पता चलाने के लिए कई प्रकार की जांच की जाती हैं:

मुख्य जांचें ECG (Electrocardiogram):

    हृदय रोग किसकी कमी से होता है?

    हृदय रोग किसी एक चीज की कमी से नहीं, बल्कि कई कारकों से होता है, लेकिन कुछ मुख्य कमियाँ या कारण हैं:

    ऑक्सीजन और खून का पर्याप्त प्रवाह न होना:

    पोषण तत्वों की कमी:

    Read also: Health Camp : राजभवन परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन, मिला जरुरतमंदों को लाभ

    #Hindi News Paper better breakingnews Children suffering CM Yogi Adityanath facilities heart disease latestnews