Latest Hindi News : जोधपुर–जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत

By Anuj Kumar | Updated: November 16, 2025 • 11:19 AM

जोधपुर। रविवार तड़के जोधपुर–जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jodhpur Jaisalmer national Highway) पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज एमडीएम अस्पताल, जोधपुर में चल रहा है। मृतक और घायल सभी गुजरात (Gujrat) के साबरकांठा जिला के रहने वाले बताए गए हैं।

सुबह 5:30 बजे हुआ हादसा, टेंपो अगला हिस्सा चकनाचूर

दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर खारी बेरी गांव के पास हुई। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी के अनुसार, बाजरे की बोरियों से लदा ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आया और सामने से आ रहे टेंपो में सीधे जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और ट्रक भी कुछ दूरी तक खिसकने के बाद पलट गया।

तीन की मौके पर मौत, दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

टेंपो में आगे बैठे यात्री महेंद्र ने बताया कि सभी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए गुजरात से निकले थे।

हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत अपने वाहन रोककर घायलों की मदद की और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं, घायलों को जोधपुर रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर, आगोलाई और हाईवे सेवा केंद्र की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।

मृतकों के शव बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
स्थल पर चीख-पुकार मच गई थी और हाईवे से गुजरने वाले कई वाहन चालकों ने भी रेस्क्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रक चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Read More :

# Jailamer News #Ambulance news #Breaking News in Hindi #Gujrat news #Hindi News #Jodhpur news #Latest news #Sabarkantha News