Bihar : पटना में भीषण सड़क हादसा, 5 युवकों की मौत

By Anuj Kumar | Updated: September 4, 2025 • 9:49 AM

पटना के सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार (Parsa Bazar) थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। मसौढ़ी (Masaurhi) से पटना आ रही तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान हुई

थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मृतकों में राजेश कुमार (कुर्जी निवासी), संजय कुमार सिन्हा, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार शामिल हैं। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

शव निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक (Truck) के पिछले हिस्से में पूरी तरह फंस गया। शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद गैस कटर और जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार पूरी तरह पिचक चुकी थी और शव क्षत-विक्षत हालत में दबे हुए थे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने बताया कि कार के अंदर एक मोबाइल फोन लगातार बज रहा था। कॉल रिसीव करने पर एक महिला ने खुद को कुर्जी की निवासी बताया। उसे हादसे की सूचना दी गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Heavy Road Accident news #Hindi News #Latest news #Masaurhi news #Parsa Bazar news #Patna news #Sipara news