Operation Sindoor: कैसे बनें व्योमिका सिंह जैसी एयरफोर्स अफसर?

By digital | Updated: May 17, 2025 • 11:37 AM

विंग कमांडर व्योमिका सिंह: भारतीय वायुसेना की जांबाज महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह इन दिनों देशभर में बातचीत का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर एक अहम प्रेस ब्रीफिंग की। राष्ट्र के प्रति समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा है।

व्योमिका सिंह का करियर सफर

व्योमिका सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वायुसेना को करियर के रूप में चुना। उन्होंने 2004 में फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए भारतीय वायुसेना जॉइन की और आज वह एक काबिल हेलिकॉप्टर पायलट हैं। NCC के वक्त से ही उनके अंदर देश सेवा का जज्बा रहा है।

एयरफोर्स में कैसे बनें अफसर?

अगर आप भी व्योमिका सिंह की तरह देश की सेवा करना चाहते हैं और भारतीय वायुसेना में अफसर बनना चाहते हैं, तो आपके पास कई रास्ते हैं:

NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी)

CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम)

AFCAT (एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट)

NCC स्पेशल एंट्री

सिर्फ़ फ्लाइंग ब्रांच के लिए

अन्य पढ़ेंCricket: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान
अन्य पढ़ेंCricket: मोहम्मद शमी की वायरल तस्वीर का सच क्या है?

# Paper Hindi News #AirForceCareer #Breaking News in Hindi #CDS #Hindi News Paper #IAFWomen #IndianAirForce #NCCEntry #NDA #VyomikaSingh