Latest Hindi News : राहुल गांधी की शादी हुई तो पीएम मोदी भी शामिल होंगे -गिरिराज सिंह

By Anuj Kumar | Updated: November 4, 2025 • 1:56 PM

पटना,। बिहार विधानसभा चुनाव मतदान का दिन करीब है और राजनीतिक दलों में बयानबाज़ी तीखी होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर किए गए तंज के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने जवाब दिया है। दरअसल खड़गे ने कहा था कि ‘पीएम बिहार में ऐसे घूम रहे हैं जैसे उनके बेटे की शादी हो।’

नीतीश कुमार को लेकर कांग्रेस का हमला

खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ‘डुबाने की चाल’ चल रहे हैं और चुनाव के बाद किसी अपने ‘चेले’ को मुख्यमंत्री बना देंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने नीतीश को चुनावी मंचों से गायब कर दिया है और अब उन्हें सीएम चेहरे के रूप में भी पेश नहीं किया जा रहा।

‘दूध में मक्खी की तरह निकाल देंगे नीतीश को’ : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यंग्य करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब मोदी की गोद में बैठे हैं, लेकिन चुनाव बाद उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकाल दिया जाएगा।

कांग्रेस युवराज की शादी होगी तो पीएम मोदी शामिल होंगे’

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने खड़गे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, अगर कांग्रेस के युवराज की शादी होती है, तो पीएम मोदी उसमें भी शामिल होंगे।” उन्होंने कांग्रेस पर ‘हिट एंड रन की राजनीति’ करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार बनने के बाद इन्हें गंगाजल से शुद्ध किया जाएगा।

‘2025 में नीतीश कुमार’ – बीजेपी का स्पष्ट नारा

गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अंदर ही सीट बंटवारे को लेकर खींचतान खत्म नहीं हो रही।

बिहार के मुद्दों पर कांग्रेस का हमला जारी

खड़गे ने कहा कि दो दशक के शासन के बावजूद बिहार में बेरोज़गारी, पलायन और आर्थिक असमानता बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही सरकार ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये डालकर वोट पाने की कोशिश की है।

राजनीतिक वार-पलटवार से गर्म हुआ माहौल

खड़गे के ‘बेटे की शादी’ वाले बयान और गिरिराज सिंह के ‘कांग्रेस युवराज की शादी’ वाले तंज ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में बहस को और तेज कर दिया है।
दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी अब व्यक्तिगत टिप्पणियों तक पहुंच गई है, और चुनावी जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है।

Read More :

# Congress news # Nitish Kumar # Rahul Gandhi news #Bihar News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Yogiraj News #Yuraj Singh News Bihar Elections 2025