मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
यूपी के झांसी में बबीना की पंजाबी कॉलोनी में युवती ने बिजली विभाग के जेई को छह सेकेंड में ताबड़तोड़ सात थप्पड़ मारे। जेई उसके घर पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचा था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। कहा जा रहा है कि युवती बागी पान सिंह तोमर की नातिन है और उसका नाम सपना तोमर है। पूर्व फौजी और धावक पान सिंह तोमर सत्तर के दशक में बुंदेलखंड का चर्चित बागी था। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं।
सपना तोमर ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध
पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र में पुराने डिजिटल मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदलने गई थी। उपभोक्ता शारदा तोमर के घर का मीटर बदला जा रहा था तभी उनकी बेटी सपना तोमर ने विरोध किया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सपना ने जेई व अन्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। अवर अभियंता विभव कुमार रावत ने समझाने का प्रयास किया तो वह और आक्रोशित हो गई। इस बीच कुछ लोग आ गए वह अभद्र व्यवस्था करने लगे।
सपना तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विरोध करने पर सपना तोमर ने छह सेकेंड में जेई को सात थप्पड़ मार दिए। उनका सरकारी मोबाइल तोड़ दिया। इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, जिसकी सीडी अवर अभियंता ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को सौंपी है। बबीना थाना पुलिस ने अभियंता की शिकायत पर आरोपित सपना तोमर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।