India vs New Zealand : तीसरा वनडे बड़ा फैसला! अर्शदीप की एंट्री क्यों?

By Sai Kiran | Updated: January 18, 2026 • 2:15 PM

India vs New Zealand : सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है।

टॉस के बाद गिल ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी लग रही है और ओस का ज्यादा असर नहीं होगा, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प है। उन्होंने मध्य ओवरों में गेंदबाज़ी की रणनीति पर भी जोर दिया।

अन्य पढ़े: Weather- शीतलहर से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली में सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, पारा 2.9 डिग्री पहुंचा

न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बताया कि उनकी (India vs New Zealand) टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का बड़ा मौका है।”

पिच रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में रन बनाना आसान होगा। सीरीज 1-1 से बराबर होने के कारण यह मुकाबला बेहद रोमांचक माना जा रहा है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Arshdeep Singh breakingnews cricket news India Holkar Stadium Indore IND NZ toss update IND vs NZ decider India playing XI India vs New Zealand 3rd ODI New Zealand playing XI ODI series 2026 Shubman Gill captain