Latest Hindi News : INDIGO-इंडिगो के ऑपरेशन पर बढ़ा बोझ, सेफ्टी गाइडलाइन बनी सिरदर्द

By Anuj Kumar | Updated: December 6, 2025 • 11:04 AM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की वही रणनीति, जिसने उसे 60 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी दिलाई, अब बड़ी चुनौती बनती दिख रही है। कम लागत और अधिकतम यूटिलाइजेशन के मॉडल पर आधारित इंडिगो रोजाना 2,100 से अधिक उड़ानें संचालित करती है और एयरबस (Airbus) के 900 से ज्यादा विमानों का ऑर्डर दे चुकी है। लेकिन डीजीसीए द्वारा लागू किए गए नए सेफ्टी नियमों और बढ़ते वर्कफोर्स प्रेशर से इसके संचालन पर असर पड़ रहा है।

उच्च उपयोग मॉडल अब बना कमजोरी

इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार इंडिगो (Indigo) अपने फ्लीट का प्रतिदिन 11–13 घंटे उपयोग करती रही है, जबकि एयर इंडिया जैसी फुल-सर्विस एयरलाइंस 10 घंटे से कम। तेज टर्नअराउंड और उच्च उड़ान समय इंडिगो की ताकत रहा है, लेकिन इसी मॉडल में कमजोरी भी है—किसी एक उड़ान में देरी का असर पूरे नेटवर्क पर पड़ता है।

पायलट थकान पर DGCA के कड़े नियम

पायलटों की थकान को देखते हुए डीजीसीए (DGCA) ने सख्त नियम लागू किए हैं।

इन नियमों के चलते इंडिगो को कई रूटों पर उड़ानों की संख्या कम करनी पड़ी है।

सुबह की देरी से बिगड़ता पूरा दिन का शेड्यूल

सुबह की उड़ानों में देरी के कारण पूरे दिन का ऑपरेशनल शेड्यूल प्रभावित हो रहा है और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विश्लेषकों का कहना है कि नए नियमों के बाद इंडिगो को सैकड़ों अतिरिक्त पायलटों की जरूरत पड़ेगी, जबकि दो वर्षों में पायलट और केबिन क्रू की सैलरी में भारी बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है।

दक्षता और सुरक्षा—भविष्य की सबसे बड़ी चुनौती

तेजी से बढ़ती लागत, सीमित फ्लीट उपलब्धता और सख्त सेफ्टी मापदंडों के बीच इंडिगो को अपने संचालन मॉडल में बड़े बदलाव करने होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में एयरलाइन के लिए दक्षता और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी

इंडिगो फ्लाइट किसकी कंपनी है?

इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल हैं, जो इसके सह-संस्थापक हैं। राहुल भाटिया इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के समूह प्रबंध निदेशक हैं, जिसकी इंडिगो में बड़ी हिस्सेदारी है। राकेश गंगवाल एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी हैं, जो इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक हैं

इंडिगो की कुल कितनी फ्लाइट हैं?

जून 2025 तक इंडिगो 127 गंतव्यों, भारत में 91 और विदेश में 36 के लिए 2,200 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करता है।

Read More :

# Air India news # DGCA news # Indigo News #Airbus News #Breaking News in Hindi #Guidline News #Hindi News #Latest news #Operation Sechdule News