Air India- ईरान संकट का असर, एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानों पर खतरा

By Anuj Kumar | Updated: January 15, 2026 • 11:09 AM

नई दिल्ली। ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर व्यापक असर पड़ रहा है। एयर इंडिया और इंडिगो (Indigo) सहित कई भारतीय एयरलाइंस (Indian Airlines) ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

ईरान एयरस्पेस बंद, उड़ानें प्रभावित

एडवाइजरी में संभावित देरी, रूट परिवर्तन और कुछ उड़ानों के रद्द होने की चेतावनी दी गई है। यह स्थिति पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और ईरान में जारी सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच सामने आई है।

एयर इंडिया ने बताई रूट डायवर्जन की वजह

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ईरान में उभरती स्थिति और हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र से गुजरने वाली उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। इससे उड़ानों में देरी हो सकती है।

कुछ रूट पर उड़ानें रद्द

एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि जहां वैकल्पिक रूट उपलब्ध नहीं है, वहां उड़ानों को रद्द किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।

इंडिगो ने भी जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो ने कहा कि ईरान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद करने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यह स्थिति एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।

रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प

प्रभावित यात्रियों को इंडिगो की वेबसाइट के जरिए फ्लेक्सिबल रीबुकिंग और रिफंड के विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एयरलाइन ने बताया कि उसकी टीम हालात का आकलन कर यात्रियों को बेहतर विकल्प देने की कोशिश कर रही है।

अस्थायी रूप से बंद किया गया हवाई क्षेत्र

ईरान ने अधिकांश उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह बंदिश शाम को शुरू हुई और कुछ घंटों तक लागू रही, हालांकि इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। केवल विशेष अनुमति वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छूट दी गई है।

पश्चिम एशिया में बढ़ता सैन्य तनाव

यह फैसला ईरान में चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों, इंटरनेट ब्लैकआउट और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है। सुरक्षा जोखिमों के चलते कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ईरानी हवाई क्षेत्र से दूरी बना रही हैं।

अमेरिका ने सैन्य ठिकानों से कर्मी हटाने शुरू किए

इसी बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में स्थित अपने कुछ सैन्य अड्डों से कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कतर के अल उदैद एयर बेस से कुछ कर्मियों को वापस बुलाया जा रहा है।

अन्य पढ़े: UP- सीएम योगी ने दी लोहड़ी की बधाई, समाज में भाईचारे को मजबूत करने की अपील

यात्रियों के लिए सतर्क रहने की सलाह

दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले उड़ानों की ताजा जानकारी जांचें और एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट देखते रहें। मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर बने रहने की संभावना है।

Read More :

# Indian Airlines News # Traffic News # Travel Advisory News #Airport news #Breaking News in hindi News #Hindi News #Indigo news #Latest news #Social Media Platform news