Jaipur : राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना-2021 में संशोधन

By Ajay Kumar Shukla | Updated: August 10, 2025 • 5:19 PM

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) के सुलभ एवं सुचारू संचालन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इस दिशा में राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना-2021 में संशोधन किया है।

राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेन्सी को शक्तियां प्रदान की गई

वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पेंशनर्स के लिए आरजीएचएस योजना के अन्तर्गत वर्तमान में आउटडोर चिकित्सा सुविधा में दवाइयों के लिए निर्धारित 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष एवं जांचों के लिए 5 हजार रुपए की निर्धारित सीमा में वृद्धि के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं उसके अधीन राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेन्सी को शक्तियां प्रदान की गई हैं

ओपीडी दवाइयों के लिए निर्धारित सीमा में 2 लाख रुपए तक का विस्तार

इसके तहत ओपीडी दवाइयों के लिए निर्धारित सीमा में 2 लाख रुपए तक के विस्तार के लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के अतिरिक्त सीईओ या संयुक्त सीईओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत), 2 लाख से 7 लाख रुपए तक के लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को प्राधिकृत किया गया है। वहीं 7 लाख रुपए से अधिक के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (प्रशासनिक विभाग) को प्राधिकृत किया गया है।

पेंशनर्स को आरजीएचएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इसी तरह चिकित्सा जांचों के लिए निर्धारित 5 हजार रुपए की सीमा को बढ़ाने के लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्राधिकृत है। उल्लेखनीय है कि निर्धारित सीमा राशि में वृद्धि के लिए पहले यह शक्तियां वित्त विभाग के अधीन थी। जिन्हें अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है । पेंशनर्स को इसके लिए आरजीएचएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जीवन परिचय क्या है?

नाम एवं जन्म: भजनलाल शर्मा का जन्म 15 दिसंबर 1966 को राजस्थान के भरतपुर जिले के Atari (अत्तारी) गाँव में हुआ था।

शिक्षा: इन्होंने एमएसजे कॉलेज भरतपुर से BA (1989) और राजस्थान विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में MA (1993) की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा B.Ed. भी किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गांव कौन सा है?

भजनलाल शर्मा का पैतृक गांव भरतपुर जिले के Atari (अत्तारी) गाँव में है। वहीं उन्होंने प्राथमिक शिक्षा भी यहीं ग्रहण की।

राजस्थान का मुख्यमंत्री भजनलाल से पहले कौन था?

भजनलाल शर्मा से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री थे अशोक गहलोत, जिन्होंने INC (कांग्रेस) की ओर से 16 दिसंबर 2018 से 15 दिसंबर 2023 तक यह पद संभाला।

Read also: BJP: पूर्व विधायक गुव्वाला बलाराजू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए

#Hindi News Paper breakingnews Chief Minister Bhajan Lal Sharma Jaipur latestnews Medical Concession Rajasthan State Scheme-2021