Vande Bharat Express : जमालपुर से हावड़ा अब सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में

By Surekha Bhosle | Updated: August 16, 2025 • 12:30 PM

आज से शुरू हुई हाई-स्पीड ट्रेन सेवा, जानें रूट, टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Express : तेज़ रफ्तार की नई शुरुआत 441 किमी का सफर सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में -भारतीय रेलवे ने आज से (Jamalpur-Howrah) जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) की शुरुआत कर दी है। यह ट्रेन 441 किलोमीटर की दूरी महज 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी, जिससे यात्रियों को तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक सफर मिलेगा

Vande Bharat Express : जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज यानी 16 अगस्त से पटरी पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन को आज ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है, जो आज से जमालपुर हावड़ा रूट पर भी चलेगी। हालांकि इस ट्रेन का नियमित संचालन 17 अगस्त से शुरू होगा। जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन है जो  441 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में पूरी करेगी। यह ट्रेन इस रूट पर अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन होगी।

जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर 22310/22309 है और यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। जमालपुर से हावड़ा की यात्रा के दौरान जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आठ स्टेशनों पर रुकेगी। जिसमें भागलपुर, बराहाट, मंदर हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशन शामिल हैं।

जानें टाइम टेबल और किराया

भारत में कुल कितनी वंदे भारत ट्रेनें हैं?

इन नौ मार्गों को शामिल करने के साथ, अब देश में कुल 68 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चालू हो गई हैं । वित्तीय वर्ष 2023-24 (जून 2023 तक) के दौरान, वंदे भारत ट्रेनों का समग्र उपयोग 99.60% रहा है ।

वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे में कितने किलोमीटर चलती है?

यह ट्रेन 95 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से पटरियों पर दौड़ती है। इसके बाद रानी कमलापति (हबीबगंज)-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर है। यह 94 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलती है।

अन्य पढ़ें: National : देश की पहली स्लीपर वंदे भारत की शुरूआत अक्टूबर से होगी

#BreakingNews #HighSpeedRail #HindiNews #IndianRailways #JamalpurHowrahTrain #TrainTravelIndia #VandeBharatExpress