तेजस्वी यादव का बड़ा बयान – “अब नीतीश कुमार दोबारा सीएम नहीं बनेंगे”
बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) को उस समय करारा झटका लगा, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष कुशवाहा समेत चार बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया।
बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को आरजेडी ने राज्य की सत्ताधारी दल (JDU) जेडीयू को तगड़ा झटका दिया. पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, बांका के जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश, वैशाली से अजय कुशवाहा और जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे और पूर्व विधायक राहुल शर्मा तेजस्वी यादव की उपस्थिति में आरजेडी में शामिल हो गए।
इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इन नेताओं के साथ आने से बिहार में सामाजिक न्याय की विचारधारा और मजबूत होगी. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा है कि चाचा जी अचेत अवस्था में हैं. जेडीयू में सारे फैसले साढ़े तीन लोग लेते हैं. नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
अन्य पढ़ें: ज्योति ने PK से मांगी मदद
तेजस्वी बोले- हमने समर्थन देकर सीएम बनाया था
आरजेडी नेता ने कहा कि हम लोगों ने समर्थन देकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन अब (JDU) जेडीयू में सारे निर्णय साढ़े तीन लोग लेते हैं, बीजेपी ने जेडीयू को हाईजैक कर लिया है. जो नेता आज पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया है. आगामी चुनाव का परिणाम महागठबंधन के पक्ष में होगा।
जेडीयू को दो-तीन लोगों ने हाईजैक कर लिया है, बोले संतोष कुशवाहा
वहीं, आरजेडी ज्वाइन करने के बाद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव सौ फीसदी सही कह रहे हैं. नीतीश कुमार जो हमारे नेता थे, जेडीयू उनके हाथ से निकल चुकी है. आने वाले समय में जेडीयू खत्म हो जाएगी. जेडीयू को दो-तीन लोगों ने हाईजैक कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका दरबान की तरह हो गया है. कुछ लोग नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू में सभी लोग बेहतर विकल्प की तलाश में हैं।
‘चुनाव हारने वाले को भी मंत्री बना दिया जाता है’
कुशवाहा ने आगे कहा कि अभी जो लोग जेडीयू की अगुवाई कर रहे हैं, उनकी जमानत जब्त हो गई है. जो लोग चुनाव हार जाते हैं उन्हें बिहार सरकार में मंत्री बना दिया जाता है. हमें अब बिहार में नई व्यवस्था लानी है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।
बिहार में कुल कितने राजनीतिक दल हैं?
2021 तक, मुख्य राजनीतिक समूह राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड) (JD(U)), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), वाम मोर्चा , लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) हैं।
अन्य पढ़ें: