Jennifer Lopez : जेनिफर लोपेज़ पहुंचीं इंडिया! उदयपुर की स्टार वेडिंग में ग्लैमर का तड़का..

By Sai Kiran | Updated: November 22, 2025 • 8:34 PM

Jennifer Lopez : उदयपुर एक बार फिर एक भव्य सेलिब्रिटी शादी का गवाह बनने जा रहा है। अमेरिका में रहने वाले उद्योगपति राजू रामलिंगा मंतेना की बेटी नेत्रा मंतेना की शादी एनआरआई वाम्शी गदीराजू के साथ होने जा रही है। 21 नवंबर से शुरू हुई ये आलीशान शादी की रस्में 24 नवंबर तक पूरे शानों-शौकत के साथ मनाई जाएंगी। इस मौके पर दुनिया भर से अनेक दिग्गज मेहमान उदयपुर पहुंच रहे हैं।

शनिवार सुबह-सुबह अंतरराष्ट्रीय पॉप आइकन और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज़ के उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही माहौल बेहद उत्साहपूर्ण हो गया। ब्राउन आउटफिट, फ़र जैकेट और स्टाइलिश ग्लासेस पहने लोपेज़ ने (Jennifer Lopez) पपराज़ी की तरफ हाथ हिलाकर और फ़्लाइंग किस देकर सबका दिल जीत लिया। इसी दौरान कुछ फोटोग्राफर्स ने गलती से “वेलकम टू इंडिया, रिहाना!” कह दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

Read also : दिव्यता व भव्यता के साथ संपन्न करेंगे माघ मेला – योगी आदित्यनाथ

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शादी में शामिल होने भारत आ चुके हैं। उनके उदयपुर आगमन से पहले ही यूएस सुरक्षा टीमें शहर में तैनात कर दी गई थीं। वह द लीला पैलेस में रुकेंगे। इससे पहले ट्रंप जूनियर ने आगरा में ताजमहल और जामनगर का भी दौरा किया।

शादी के समारोह में जेनिफर लोपेज़ के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीकी डीजे ब्लैक कॉफी भी परफॉर्म करेंगे। द लीला पैलेस को भव्य रेड-थीम सजावट के साथ खास अंदाज़ में तैयार किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी कर दी गई है। गुरुवार की रात मशहूर डच डीजे टिएस्तो के धमाकेदार परफॉर्मेंस ने शादी समारोहों की शुरुआत को और खास बना दिया।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi breakingnews latestnews trendingnews You said: article kuda