Bihar : कबाड़ कारोबारी की गोली मार हत्या, लोगों ने काटा बवाल

By Anuj Kumar | Updated: July 24, 2025 • 8:53 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तो गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. सड़क पर शव रखकर नेशनल हाइवे (National Highway) जाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. आरोपी के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले लोगों ने कर दिया. सीनियर अफसरों (Senior Officer) के साथ पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समाने का प्रयास किया. आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर बवाल शांत हुआ. घटना बुधवार देर शाम की है.

कबाड़ दुकानदार को तीन गोली मारकर भागा बदमाश

सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे कबाड़ दुकानदार मो. गुलाब (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मो. गुलाब अपनी दुकान बंद करके बाहर बैठे थे. अपराधियों ने सिर, गर्दन और सीने में कुल तीन गोली मारी और फरार हो गए. सदर थाने की पुलिस पहुंची और मो. गुलाब को आनन-फानन में बैरिया स्थित एक अस्पताल ले गए लेकिन वहरं मृत बता दिया गया.

पुलिस पर भी भड़का गुस्सा, लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने भीड़ को मनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ (Furious crowd) पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के बाद सदर थाने जाकर आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. आरोपी तुफैल अहमद सदर थाना आता-जाता रहता है. उससे बेहतर संबंध होन के कारण ही पुलिस ने उसपर कार्रवाई नहीं की. देर रात एसएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे. आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो बवाल शांत हुआ.

एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि कबाड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या हुई है. प्रारंभिक जांच में परिजन ने बच्चों के विवाद में हत्या कराने का आरोप लगाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी.

Read more : UK : ब्रिटेन में पीएम मोदी के पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, लगे मोदी के नारे

# Breaking News in hindi # Furious Crowd news # Hindi news # Latest news # National highway news # Police news # Senior Officer news #SSP news