Latest News : कानपुर के जिलाधिकारी ने मिड-डे मील के बर्तन साफ किए

By Surekha Bhosle | Updated: September 23, 2025 • 8:01 PM

छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया; इस दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया

नवरात्रि के पावन मौके पर हमारे यहां बेटियों को देवी का स्वरूप माना जाता है. ऐसे में (Kanpur) कानपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) चुन्नीगंज ने मंगलवार को एक अनूठी पहल के साथ इतिहास रच दिया. मिशन शक्ति के अंतर्गत, कक्षा 9 से 12 तक की 456 छात्राओं के लिए निःशुल्क मिड-डे-मील योजना का शुभारंभ हुआ. यह पहल न केवल कानपुर जनपद, बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है. इसके तहत उच्च कक्षाओं की छात्राओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया और इस नवाचार की शुरुआत की

मंगलवार को जीजीआईसी चुन्नीगंज (GGIC Chunniganj) का परिसर उत्सवमय था. बरगद की छांव में अनुशासित कतारों में बैठी छात्राओं की थालियों में गरमागरम भोजन परोसा गया. यह दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था खासकर तब जब नवरात्रि का पावन सप्ताह चल रहा है. इस पहल के पीछे मिशन शक्ति का वह विजन है, जो शिक्षा और पोषण को एक साथ जोड़कर छात्राओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखता है. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रयास माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति के दृष्टिकोण का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

पहल की शुरुआत और सहयोग

इस योजना के तहत, जीजीआईसी चुन्नीगंज की कक्षा 9 से 12 की 456 छात्राओं को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा. इससे पहले, राज्य सरकार की मिड-डे-मील योजना केवल कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू थी. जिलाधिकारी की पहल पर इस्कॉन कानपुर और अचिन्त्य फाउंडेशन ने इस योजना को समर्थन दिया है. इस्कॉन के प्रभु अमृतेश कृष्ण दास ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य समाज को भूख से मुक्त करना है. हमारी संस्था प्रतिदिन 5,000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की क्षमता रखती है. इस योजना के लिए हम जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग के लिए तैयार हैं।’

अचिन्त्य फाउंडेशन के निदेशक और समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस योजना पर प्रति वर्ष लगभग 20 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसे इस्कॉन, अचिन्त्य फाउंडेशन और अन्य समाजसेवियों के सहयोग से वहन किया जाएगा।

छात्राओं की उपस्थिति में सुधार की उम्मीद

विद्यालय की प्रिंसिपल मंगलम गुप्ता ने बताया कि जीजीआईसी चुन्नीगंज में कुल 705 छात्राएं अध्ययनरत हैं. इनमें कक्षा 6 से 8 की 249 छात्राओं को पहले से ही अक्षयपात्र फाउंडेशन के माध्यम से मिड-डे-मील मिल रहा है. जिसके कारण उनकी उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक है. इसके विपरीत, कक्षा 9 से 12 की 456 छात्राओं की उपस्थिति अब तक 50 प्रतिशत के आसपास रही है. प्रिंसिपल ने उम्मीद जताई कि इस योजना से उच्च कक्षाओं की छात्राओं की उपस्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा।

पौष्टिक और स्वादिष्ट मेन्यू

इस्कॉन ने छात्राओं के लिए एक विविध और पौष्टिक मेन्यू तैयार किया है, जो स्वाद और स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखता है. सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग व्यंजन परोसे जाएंगे:

यह मेन्यू न केवल छात्राओं के स्वाद को लुभाएगा, बल्कि उनके पोषण स्तर को भी बढ़ाएगा।

डीएम ने छात्राओं के साथ खुद धोए के बर्तन

भोजन के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने छात्राओं के साथ अपने स्कूली दिनों की यादें साझा कीं. उन्होंने भोजन के बाद अपने बर्तन स्वयं साफ किए और छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, अपने कार्य स्वयं करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए. यह आत्मनिर्भरता का पहला कदम है. इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 9 से 12 की सभी 456 छात्राओं को स्कूली ड्रेस और जूते भी वितरित किए, ताकि उनकी पढ़ाई में और सहूलियत हो।

कानपुर के वर्तमान जिलाधिकारी कौन हैं?

DM Kanpur Nagar’s posts. शासन के निर्देशानुसार श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कानपुर kanpur के नवीन जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। आइए, इस 25 सितंबर को एक घंटा निकालें और स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान में शामिल हों। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की भावना के साथ, हम सब मिलकर अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।

कानपुर के वर्तमान डीएम कौन है?

जितेंद्र प्रताप सिंह, आईएएस | जिला कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश सरकार | भारत।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #DeviInEveryGirl #EmpoweringGirls #GirlChildRespect #HindiNews #KanpurInitiative #LatestNews #NavratriCelebration