Keshav Maurya: ऑपरेशन सिंदूर पर केशव मौर्य का राहुल गांधी पर कटाक्ष

By digital | Updated: May 29, 2025 • 12:47 PM

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेश गए कांग्रेस नेताओं पर तीखा आक्रमणबोला है। उन्होंने विशेषकर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में “पाठशाला” लगाने की सलाह दी है।

विदेश गए कांग्रेस नेताओं से राष्ट्रहित में मांग

Keshav Maurya: केशव मौर्य ने एक्स (Formerly Twitter) पर लिखा कि शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी जैसे कांग्रेस नेता जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तहत विदेश दौरे पर गए हैं, उन्हें वापस आकर राहुल गांधी को राष्ट्रीय हित के विषय में प्रशिक्षित करना चाहिए।

राहुल गांधी को समझना चाहिए भारत-पाक अंतर

Keshav Maurya: केशव मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को इन वरिष्ठ नेताओं से सीख लेनी चाहिए ताकि वे भारत और पाकिस्तान का फर्क सही मायनों में समझ सकें और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर पार्टी राजनीति से ऊपर उठ सकें।

ऑपरेशन सिंदूर: अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की थी। इस संदर्भ में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर गया है ताकि भारत की स्थिति को वैश्विक स्तर पर स्पष्ट किया जा सके।

शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस में घमासान

पनामा में एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर ने कहा कि भारत ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त पहली बार एलओसी पार की थी। इस बयान को लेकर कांग्रेस सांसद उदित राज ने थरूर पर हमला बोला और कहा कि उन्हें बीजेपी का प्रवक्ता बना देना चाहिए।

बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस खुद ही अपने नेताओं पर हमलावर

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इलज़ाम लगाया कि कांग्रेस ने थरूर को बदनाम करने के लिए उदित राज को मोहरा बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान पर तो चुप है, लेकिन अपने ही नेता को निशाना बना रही है।

राहुल गांधी की भूमिका पर सवाल

बीजेपी का कहना है कि यह सारा विवाद राहुल गांधी की अस्थिर नेतृत्व शैली को दर्शाता है, जहां पार्टी अपने ही सांसदों के विरुद्ध हो रही है।

अन्य पढ़ेंUSA:अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ प्लान को बताया असंवैधानिक
अन्य पढ़ें: DDA JE Recruitment 2025: 1383 पदों पर आवेदन का मौका

# Paper Hindi News #BJPVsCongress #Congress #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianPolitics #KeshavMaurya #OperationSindoor #RahulGandhi