India Iran relations : भारत-ईरान रिश्तों पर खामेनेई के प्रतिनिधि का संकेत?

By Sai Kiran | Updated: January 24, 2026 • 8:10 PM

India Iran relations : भारत और ईरान के रिश्तों पर ईरान के सर्वोच्च नेता Ayatollah Ali Khamenei के प्रतिनिधि अब्दुल माजिद हकीम इलाही ने अहम बयान दिया है। एक भारतीय समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत–ईरान संबंध सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों साल पुराने हैं और यह रिश्ता ऐतिहासिक व सांस्कृतिक आधार पर टिका हुआ है।

उन्होंने भारत की भागीदारी वाले चाबहार पोर्ट (India Iran relations) प्रोजेक्ट पर पूरा भरोसा जताया। अब्दुल माजिद ने कहा कि खामेनेई भारत के साथ मजबूत संबंध और सहयोग चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध कभी भी भारत को प्रभावित नहीं कर सके और दोनों देशों के संबंध करीब तीन हजार साल पुराने हैं।

अन्य पढ़े: Bengaluru strange theft case : बेंगलुरु में अजीब चोर! महिलाओं के इनरवियर ही निशाना क्यों?

उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में ईरान में भारतीय दार्शनिक ग्रंथों का अध्ययन किया जाता था और आज भी ईरान की यूनिवर्सिटीज़ में गणित, खगोल विज्ञान और चिकित्सा शिक्षा पढ़ाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं पर ईरान के खिलाफ दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में ईरान के खिलाफ प्रस्ताव पर भारत के विरोधी वोट का ईरानी दूतावास ने स्वागत किया है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Abdul Majid Hakim Elahi Ayatollah Ali Khamenei breakingnews Chabahar Port India Iran India Iran cooperation India Iran historical ties India Iran Relations international relations news Iran Supreme Leader comments Khamenei representative statement UNHRC Iran resolution India vote