Kushinagar: दहेज के लिए भार्या की कत्ल, 42 दिवस बाद मिला लाश

By digital@vaartha.com | Updated: April 18, 2025 • 12:23 PM

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर प्रदेश में दहेज लोभियों की हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। बलुआ गांव रहनेवाला विशाल कुशवाहा ने अपनी भार्या गीता की कत्ल कर दी और दोबारा पुलिस थाने जाकर गुमशुदगी की प्रतिवेदन दर्ज कराई। गीता की विवाह 18 Feb 2022 को गोरखपुर के देउरवीर गांव के रामअवध मौर्य की पुत्री से हुई थी।

विवाह के कुछ समय बाद से ही गीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। गीता ने अपने मायके वालों से इसकी गिला भी की थी, लेकिन किसी ने अनुमान नहीं लगाया कि मामला इतना गहरा हो जाएगा।

कुशीनगर: नमक से लाश गलाने की कोशिश, फिर भी खुल गया राज

5 मार्च 2025 को विशाल ने भार्या के लापता होने की प्रतिवेदन दर्ज कराई थी। मगर गीता के कुटुंब को ससुरालवालों पर संदेह था। पुलिस ने पहले विशाल पर भरोसा किया, लेकिन जब महीनों तक कोई सुराग नहीं मिला तो सख्ती से पूछताछ आरंभ हुई।

पूछताछ में विशाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अपराधी ने बताया कि गीता के लाश को बोरी में भरकर सेमरा नदी के किनारे गड्ढे में दफन कर दिया था और उसे गलाने के लिए लाश पर नमक डाला था।

पुलिस ने शव बरामद कर शुरू की कानूनी कार्रवाई

अपराधी विशाल की निशानदेही पर पुलिस ने 42 दिवस बाद लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी अभिरक्षा में है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

अन्य पढ़ें: धुलियान और जाफ़राबाद की घटना से एक झटके में चकनाचूर हुआ विश्वास

#Breaking News in Hindi #CrimeNews #DowryDeath #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KushinagarNews #UPPolice #WifeMurder