Punjab : पंजाब के इन गांवों में लव मैरिज पर लगा बैन

By Surekha Bhosle | Updated: August 5, 2025 • 4:57 PM

Punjab : पंजाब (Punjab) के एक गांव की पंचायत ने लव मैरिज (love marriage) पर एक ऐसा फैसला लिया जिसने बवाल खड़ा कर दिया। मोहाली जिले के मानकपुर शरीफ की ग्राम पंचायत ने ‘लव मैरिज’ पर बैन लगा दिया है। पंचायत ने फरमान दिया है कि गांव का जो भी युवक या युवती मां-बाप की मर्जी के बिना भागकर शादी करेंगे, उन्हें ‘गांव निकाला’ की सजा भुगतनी होगी

यह पूरा मामला गांवों में परंपराओं और लोगों की व्यक्तिगत आजादी के बीच टकराव को उजागर करता है। खासकर ऐसे समय में जब यह गांव चंडीगढ़ जैसे प्रोग्रेसिव शहर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है।

Punjab : रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जुलाई को पंचायत ने एकमत से एक प्रस्ताव पास किया कि गांव या आसपास के इलाके में कोई भी कपल अगर परिवार या समाज की मंजूरी के बिना लव मैरिज करता है, तो उसे गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पंचायत का यह भी आदेश है कि जो लोग ऐसे कपल का साथ देंगे या उन्हें पनाह देंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी।

विश्व में सबसे पहले लव मैरिज किसकी हुई थी?

यहां आप जान सकते हैं महाशिवरात्रि यानी वो दिन जब शतयुग में महादेव और मां पार्वती की शादी हुई थी. महादेव को पाने के लिए मां पार्वती ने कड़ी तपस्या की थी और परिवार के मना करने के बावजूद भोलेनाथ से शादी करने का फैसला किया था. इसलिए इस शादी को ब्रह्माण्ड का पहला प्रेम विवाह भी कहा जाता है.

Love मैरिज की उम्र क्या है?

दूल्हे की उम्र कम से कम 21 साल और दुल्हन की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। लड़का या लड़की पहले से शादीशुदा (Married) ना हो। अगर दोनों में से किसी की पहले शादी हुई भी है तो उसका अपने पहले पति या पत्नी से तलाक (Divorce) लिया जाना जरुरी है।

अन्य पढ़ें: Punjab में बेअदबी के खिलाफ विधेयक को कैबिनेट में मिली मंज़ूरी

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #LoveMarriage #MarriageDecision #PunjabNews #SocialControversy #VillagePanchayat