पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अब राघोपुर सीट (Raghopur Seat) से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने इस हाई-प्रोफाइल सीट से चंचल सिंह (Chanchal Singh) को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को कड़ी टक्कर देने के लिए अब यह जिम्मेदारी चंचल सिंह को सौंपी है।
‘अमेठी जैसी हार’ की बात पर लगा विराम
कुछ समय पहले प्रशांत किशोर ने राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए दावा किया था कि वे तेजस्वी यादव को उनके ही गढ़ में “अमेठी जैसी हार” देंगे। अब जन सुराज द्वारा चंचल सिंह को टिकट दिए जाने के बाद यह तय हो गया है कि प्रशांत किशोर खुद मैदान में नहीं उतरेंगे और इस बयान पर फिलहाल विराम लग गया है।
मनीष कश्यप की तस्वीर से बढ़ी अटकलें
इसी बीच मनीष कश्यप ने 18 अक्टूबर को नामांकन करने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर के साथ तस्वीर साझा की है, जिससे यह चर्चा तेज हो गई है कि वे जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, जन सुराज या प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
“यह जनता की आवाज़ की लड़ाई है”- मनीष कश्यप
अपने पोस्ट में मनीष कश्यप ने लिखा,
“यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को विधान भवन तक पहुंचाने का संकल्प है।
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और इस जन आंदोलन में शामिल हों।
आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। जय चंपारण, जय बिहार, जय हिंद।”
अब तक 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित
जन सुराज की ओर से अब तक 116 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है। हालांकि, उसमें मनीष कश्यप का नाम नहीं है। ऐसे में 18 अक्टूबर को उनके नामांकन के बाद तस्वीर साफ होगी कि वे जन सुराज के उम्मीदवार होंगे या स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
Read More :