पटना। बिहार की राजनीति में चुनावी घोषणाओं को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के वादे पर अब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तीखा तंज कसा है।
मांझी बोले — “अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांद-मंगल की घोषणा करेंगे”
असम दौरे पर गए मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा —
“लालू परिवार की सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करेंगे कि यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कट्ठे का फार्म हाउस दिया जाएगा।”
उन्होंने आगे व्यंग्य करते हुए लिखा —
“गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले, ओकर सिर पर सींग नहीं निकल सकता। बूझे…”
लोजपा (रा) ने चिराग पासवान को दिया अधिकृत अधिकार
वहीं दूसरी ओर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राज्य इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से बातचीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अधिकृत कर दिया है। गुरुवार को बुलाई गई पार्टी की आपात बैठक में सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। बैठक में मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि विधानसभा सीटों की संख्या पार्टी की बढ़ी हुई ताकत को ध्यान में रखकर तय की जानी चाहिए।
बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
बैठक में सांसद राजेश वर्मा, शांभवी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय मौजूद थे। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान इस दौरान नई दिल्ली में थे, जबकि सांसद वीणा देवी निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सकीं।
Read More :