National : “मन की बात : बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही पर पीएम ने जताया दुख

By Anuj Kumar | Updated: August 31, 2025 • 1:31 PM

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Man ki Baat) के 125वें संस्करण में देशवासियों से बात की। इस बार कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जिक्र किया और कहा कि यह प्राकृतिक आपदाएं पूरे देश की परीक्षा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि घर जल गए, खेत डूब गए और पुल, सड़कें बह गईं।

राहत-बचाव कार्यों की सराहना

पीएम मोदी ने आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में जुटे सेना, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ समेत तमाम बचाव दलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जहां भी संकट आया, वहां हमारे जवान और सुरक्षा बल दिन-रात जुटे रहे।

तकनीक और आधुनिक संसाधनों का उपयोग

जवानों ने थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्टर, स्निफर डॉग्स और ड्रोन की मदद से निगरानी की। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई और घायलों को एयरलिफ्ट कराया गया।पीएम मोदी ने कहा कि आपदा की घड़ी में सेना, स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर और प्रशासन ने मिलकर काम किया। उन्होंने हर उस नागरिक का आभार जताया जिसने इस कठिन समय में मदद की। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से जुड़ी दो अच्छी खबरें भी साझा कीं। पुलवामा के स्टेडियम में देश का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया

डल झील में वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल

श्रीनगर की डल झील में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन हुआ, जिसमें 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महिला खिलाड़ियों की बराबरी की भागीदारी पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और पदक विजेताओं को बधाई दी।

Read More :

# Man ki baat news # SDRF news #Breaking News in Hindi #Drone news #Hindi News #Latest news #NDRF news #PM Modi news #Srinagar news