Bihar में बनेगा माता जानकी का मंदिर, नीतीश ने खुद साझा किया डिजाइन

By Anuj Kumar | Updated: June 22, 2025 • 1:16 PM

मुख्यमंत्री नीतीश (Cm Nitish Kumar)ने डिजाइन शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है.

Bihar: अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में जगत जननी मां जानकी का भव्य मंदिर (Maa Janaki Temple)  बनने जा रहा है। जानकी माता जन्मस्थली पुनौराधाम (Purana Dham), सीतामढ़ी को भव्य रूप से विकास होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मंदिक के डिजाइन की तस्वीरें साझा की है। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने डिजाइन शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। 

सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।” 

Read more : Hind महासागर से आई तबाही, B-2 बॉम्बर ने उड़ाए ईरान के परमाणु ठिकाने

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews