Hindi News: नवरात्रि में मीट बैन: हापुड़, शामली के बाद नोएडा, गाजियाबाद… नंद किशोर गुर्जर का अल्टीमेटम

By Vinay | Updated: September 23, 2025 • 12:33 PM

नई दिल्ली: नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत होते ही देशभर में धार्मिक उत्साह के साथ-साथ मीट (Meat) और मछली की दुकानों को बंद करने की मांग भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के हापुड़, शामली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के पलवल और गुरुग्राम, दिल्ली तथा मध्य प्रदेश के इंदौर जैसे कई इलाकों में स्थानीय प्रशासन और संगठनों ने धार्मिक भावनाओं का हवाला देकर मीट की दुकानों पर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं या मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे संगठन सक्रिय हैं, और कुछ जगहों पर अल्टीमेटम भी दिए जा रहे हैं। इस विवाद ने सामाजिक और सियासी बहस छेड़ दी है, जहां एक तरफ धार्मिक आस्था की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ दुकानदारों की आजीविका का सवाल उठ रहा है। आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं

हापुड़ और शामली: प्रशासन ने लगाया सख्त बैन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नवरात्रि के दौरान 10 दिनों तक (22 सितंबर से 2 अक्टूबर) मीट और मछली की दुकानें तथा नॉन-वेज होटल पूरी तरह बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने होटल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। हारुन चिकन रेस्टोरेंट के मालिक ऐतशाम कुरैशी ने कहा, “हम अन्य धर्मों का सम्मान करते हैं, इसलिए होटल बंद रहेगा।” वहीं, शामली में जिला प्रशासन ने 12 दिनों तक मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। यहां 50 से ज्यादा मीट दुकानदारों को नोटिस थमाए गए हैं, और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कदम धार्मिक शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है।

नोएडा और गाजियाबाद: संगठनों की मांग, विधायक का अल्टीमेटम

नोएडा में जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था और विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि नवरात्रि के दौरान मीट और शराब की दुकानें बंद की जाएं, ताकि धार्मिक वातावरण को ठेस न पहुंचे। संगठनों का कहना है कि इससे सामाजिक समरसता बनी रहेगी। इसी तरह, गाजियाबाद के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एडीएम को चिट्ठी लिखकर मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। गुर्जर ने अल्टीमेटम दिया कि जनभावना को देखते हुए प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, वरना वे खुद सड़क पर उतरकर जायजा लेंगे। उन्होंने कहा, “धार्मिक पर्व के दौरान ऐसी दुकानें खुली रहेंगी तो हिंदू भावनाएं आहत होंगी।”

हरियाणा के पलवल और गुरुग्राम: मंत्री का आदेश, मंदिरों के आसपास सख्ती

हरियाणा के पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम ने बुद्धिजीवी सम्मेलन में ऐलान किया कि नवरात्रि के दौरान शहर में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं, और उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। गौतम ने भविष्य के लिए प्लान भी बताया कि मीट की दुकानें अलग मार्केट में शिफ्ट की जाएंगी, ताकि धार्मिक स्थलों के पास विवाद न हो। गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर समेत सभी मंदिरों के 400 मीटर दायरे में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी। विधायक मुकेश शर्मा ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है। स्थानीय प्रशासन ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

दिल्ली और इंदौर: विधायकों की चिट्ठी, VHP की मांग

दिल्ली में बीजेपी के दो विधायक सक्रिय हैं। जंगपुरा के तरविंदर सिंह मारवाह और शकूरबस्ती के कर्नल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मांग की है कि नवरात्रि के दौरान रेस्त्रां और खाने-पीने की दुकानों पर नॉन-वेज बेचने पर रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। मध्य प्रदेश के इंदौर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने नवरात्रि के 9 दिनों तक मीट और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। VHP ने चेतावनी भी दी है कि गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जो इस विवाद को और व्यापक बना रहा है।

व्यापक प्रभाव: धार्मिक भावनाओं vs. आजीविका का टकराव

ये मांगें और आदेश धार्मिक आस्था को मजबूत करने के नाम पर हो रहे हैं, लेकिन मीट दुकानदारों में असंतोष है। कई दुकानदारों का कहना है कि यह उनका रोजगार छीन रहा है, और साल में दो बार (नवरात्रि और रामनवमी) ऐसा प्रतिबंध अनुचित है। सियासी हलकों में इसे BJP और हिंदू संगठनों की रणनीति बताया जा रहा है, जबकि विपक्ष इसे सामाजिक ध्रुवीकरण का हथियार बता रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आदेशों से सामाजिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए प्रशासन को संतुलित रुख अपनाना चाहिए। नवरात्रि के पहले ही दिन से चेकिंग शुरू हो गई है, और आने वाले दिनों में और सख्ती की उम्मीद है। क्या ये बैन पूरे देश में फैलेगा? आने वाले अपडेट्स पर नजर रहेगी।

delhi meat ban on navaratri Delhi news hindi news breaking news letest news meat ban national Navaratri