Latest Hindi News : मोदी ने बिहार के लिए 62 हजार करोड़ की युवा योजनाओं की शुरुआत की

By Anuj Kumar | Updated: October 4, 2025 • 1:30 PM

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कौशल दीक्षात समारोह में बिहार के युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में देशभर की 200 आईटीआई (ITI) के छात्र शामिल हुए, जिनमें बिहार की 50 आईटीआई के छात्र भी मौजूद थे।

पीएम मोदी का संदेश: कौशल और शिक्षा पर जोर

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज का समारोह यह दर्शाता है कि भारत आज कौशल विकास को कितनी प्राथमिकता देता है। इस अवसर पर देशभर के नौजवानों को शिक्षा और कौशल विकास की दो बड़ी योजनाएं लॉन्च की गई हैं।

मुख्य योजनाएं:

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की मांग है कि लोकल स्किल, टैलेंट और नॉलेज को आगे बढ़ाया जाए, और इसमें आईटीआई मुख्य भूमिका निभा रही हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में देशभर में 5 हजार नई आईटीआई बनाई गई हैं।

विपक्ष पर निशाना: शिक्षा और पलायन

पीएम मोदी ने कहा कि दो दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह तबाह थी। मजबूरी में लाखों बच्चे बिहार छोड़कर दिल्ली, मुंबई और बनारस गए। उन्होंने कहा कि आरजेडी के कुशासन ने बिहार की स्थिति बिगाड़ दी थी, जिसे NDA सरकार ने पटरी पर लाया।

नई स्किल यूनिवर्सिटी और छात्र कल्याण

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) ने अब तक 5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा और 10 लाख युवाओं को नौकरी दी। आने वाले समय में इसका दोगुना लक्ष्य रखा गया है।

Read More :

# Skill Deveoplment News #Breaking News in Hindi #Hindi News #ITI News #Latest news #PM Modi news #PM Setu Yojna News #Tallent news