Latest Hindi News : भूटान से मोदी का सख्त संदेश- षड्यंत्रकारियों को नहीं बख्शा जाएगा

By Anuj Kumar | Updated: November 11, 2025 • 2:09 PM

थिंफू,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में हुए धमाके पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

भारी मन से शुरू किया संबोधन

भूटान के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी थिंफू (Thimpu) में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली विस्फोट (Delhi Blast) का जिक्र करते हुए की। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

“षड्यंत्रकारियों को सजा जरूर मिलेगी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। इसके पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने जांच एजेंसियों और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा।

जांच एजेंसियां लगातार जुटी

पीएम मोदी ने कहा, “मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ चर्चा कर रहा था। हर जानकारी को जोड़ा जा रहा है, ताकि इस षड्यंत्र की तह तक पहुंचा जा सके।”
उन्होंने भरोसा जताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी साजिश को अंजाम देने वालों तक जरूर पहुंचेंगी और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से संयम और एकजुटता बनाए रखने की अपील भी की।

भारत-भूटान संबंधों पर बोले पीएम

भूटान दौरे के अपने कार्यक्रम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और भूटान के रिश्ते सदियों पुराने, गहरे और सांस्कृतिक रूप से आत्मीय हैं। उन्होंने कहा, “आज का दिन भूटान के लिए, राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बेहद अहम है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होना भारत का और मेरा कर्तव्य भी है और प्रतिबद्धता भी।”

आतंकवाद पर वैश्विक संदेश

पीएम मोदी ने भूटान के साथ भारत के सहयोग को और मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास और मित्रता एशिया की स्थिरता का मजबूत स्तंभ है। प्रधानमंत्री मोदी के भूटान में दिए गए इस वक्तव्य को देश और विदेश में चल रहे आतंकवाद विरोधी प्रयासों के संदर्भ में एक सशक्त संदेश माना जा रहा है।

Read More :

# Delhi Blast News # Pm Modi news # Thimpu News #Agency news #Breaking News in Hindi #Delhi Police news #Hindi News #Latest news #NIA news