India US strategic partnership : मोदी–ट्रम्प बातचीत: व्यापार व रक्षा पर बड़ी चर्चा…

By Sai Kiran | Updated: December 11, 2025 • 10:39 PM

India US strategic partnership : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत की और भारत–अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और महत्वपूर्ण तकनीकों सहित कई क्षेत्रों में तेजी से मजबूत हो रहे द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष जताया।

दोनों देशों के बीच COMPACT ढांचे के तहत सैन्य साझेदारी, तकनीक और वाणिज्यिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए गए और साझा चुनौतियों का मिलकर समाधान करने पर सहमति बनी।

Read also : तेलंगाना राइजिंग पर विश्व का ध्यान – कोमटिरेड्डी

यह वार्ता ऐसे समय में हुई जब हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (India US strategic partnership ) भारत की यात्रा पर थे। मोदी और पुतिन की कार में साथ यात्रा करते हुए तस्वीर अमेरिकी कांग्रेस में भी चर्चा का विषय बनी, जहां कुछ सांसदों ने ट्रम्प प्रशासन की भारत नीति की आलोचना की।

ट्रम्प पहले ही भारतीय निर्यातों पर भारी शुल्क लगा चुके हैं और भारतीय तेल आयात तथा बाजार पहुंच जैसे मुद्दों पर बातचीत अटकी हुई है। 10–11 दिसंबर को हुई व्यापार वार्ताएं भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकीं। ऐसे माहौल में मोदी–ट्रम्प की यह बातचीत दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को नए सिरे से गति देने का प्रयास मानी जा रही है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews COMPACT framework defence cooperation India US India US strategic partnership Modi Trump discussion Modi Trump phone call trade talks India US US India relations