Latest Hindi News : GST में और राहत आने वाली है, पीएम मोदी ने दी स्पष्ट संकेत

By Anuj Kumar | Updated: September 25, 2025 • 12:02 PM

नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता को (GST) में भारी कटौती का तोहफा दिया। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में टैक्स में और कमी का संकेत भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक मजबूती के साथ टैक्स बोझ लगातार घटेगा।

2014 से अब तक टैक्स में बड़ा बदलाव

पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का उद्घाटन करते हुए बताया कि 2014 में एक लाख रुपये की खरीदारी पर करीब 25 हजार रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर 5-6 हजार रुपये रह गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा:

ट्रैक्टर और स्कूटर पर बड़ी बचत

पीएम मोदी ने किसानों और आम जनता को राहत देते हुए कहा कि:

GST सुधार का निरंतर सिलसिला

पीएम मोदी ने कहा: 2017 में हमने GST लाया और आर्थिक मजबूती का काम किया। 2025 में फिर सुधार करेंगे। जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, टैक्स का बोझ घटेगा। देशवासियों के आशीर्वाद से GST रिफॉर्म का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा।”

आम परिवार और व्यवसाय पर असर

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि 2014 से पहले टैक्स का जंजाल व्यवसाय और परिवार दोनों के लिए भारी बोझ था। GST सुधार से अब ना केवल दैनिक आवश्यकताओं का खर्च कम हुआ है, बल्कि बिजनेस कॉस्ट में भी कमी आई है

Read More :

# Farmer news # GST news # Up news #Breaking News in Hindi #Businesss cost News #Latest hindi news #PM Modi news Tax News