Delhi : जनवरी से जुलाई तक 7 हजार से ज्यादा लोग हुए लापता

By Anuj Kumar | Updated: July 24, 2025 • 12:03 PM

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। 1 जनवरी से 23 जुलाई 2025 के बीच दिल्ली से 7,880 से अधिक लोग लापता हो चुके हैं और अभी तक उनमें से अधिकांश का कोई पता नहीं चल पाया है। यह आंकड़े Zonal Integrated Police Network (ZIPNET) से सामने आए हैं, जो पूरे मामले की भयावहता को उजागर करते हैं।

लापता लोगों में महिलाएं सबसे अधिक

ZIPNET के मुताबिक, लापता हुए व्यक्तियों में:


दिल्ली का पुराना नाम क्या था?

दिल्ली का पुराना नाम इंद्रप्रस्थ था। महाभारत काल में, यह पांडवों की राजधानी थी। बाद में, 12वीं शताब्दी में, राजपूत राजा अनंगपाल तोमर ने इसे ढिल्लिका या दिल्ली नाम दिया, जो धीरे-धीरे दिल्ली के रूप में जाना जाने लगा. एक किंवदंती के अनुसार, राजा दिल्लू ने यहां एक किला बनवाया था, जिससे इसका नाम दिल्ली पड़ा.

पृथ्वीराज से पहले दिल्ली का राजा कौन था?

इसे सुनेंसही उत्तर अनंग पाल है। अनंगपाल, एक तोमर शासक ने संभवतः दिल्ली में पहला ज्ञात स्थाई रक्षा-दुर्ग बनाया जिसे लाल कोट कहा जाता है- जिसे पृथ्वीराज ने अपने अधिकार में ले लिया और अपने शहर किला राय पिथौरा में शामिल कर दिया। 

Read more : Technology: PAN 2.0 डाउनलोड किया तो हो जाएगा नुकसान…

# Breaking News in hindi # Delhi news # Hindi news # Ice Network news # Inter State news # Police Staffing news #ZIPNET news