Hariyana: कोर्ट परिसर के अंदर हत्या , इसने ली जम्मेदारी

By Vinay | Updated: September 5, 2025 • 12:45 PM

हरियाणा (Hariyana) के भिवानी जिले में गुरुवार को एक ऐसी घटना हुई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में बैठे एक शख्स पर अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली (GunShot) चला दी, गोली लगने से जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

पुलिस क्या कहा ?

पुलिस ने बताया कि कुर्सी बैठे एक व्यक्ति पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी हालांकि अभी व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। लेकिन पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि घायल की पहचान की जा रही है इस मामले में जांच अभी जारी है। हालांकि इस पूरी घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग ने ली है।

कोर्ट परिसर में हुई दिनदहाड़े वारदात ने लोगों में एक सवाल खड़ा कर दिया है कि, कोर्ट के अंदर आम आदमी सुरक्षित कैसे?

बता दे कि इसके पहले भी कई बार कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना हुई है। जिससे कई बार लोग हताहत हुए है. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद परिसर के अंदर अधिवक्ता एवं कोर्ट स्टाफ के अलावा कोई भी अपना निजी वाहन नहीं ले जाएगा। एवं जो भी परिसर में प्रवेश लेता है उसकी विधिवती जांच पड़ताल की जाएगी लेकिन सवाल यही है कि कोर्ट के अंदर हथियार लेकर बदमाश कैसे पहुंचे?

गैंग ने क्या कहा?

” भिवानी कोर्ट परिसर में जो हत्या हुई है वह हरिया का साथी था, हमने उसे मरवाया है इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. जो भी हरिया का साथी होगा वह हमारा दुश्मन है और उसका भी यही अंजाम होगा…”

गैंग ने यह भी आरोप लगाया कि मारे गए शख्स रवि उसके दुश्मनों की हत्या में शामिल था.

ये भी पढ़ें

breaking news hariyana crime hariyana news hariyana police Hindi News letest news rohit godara