National: उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान मंत्री गिरिराज ने झटका मिट का नाम क्यों लिया ?

By Vinay | Updated: September 9, 2025 • 4:35 PM

नई दिल्ली: संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के मौके पर सोमवार को राजनीति का एक दिलचस्प और मज़ेदार दृश्य सामने आया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh)मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा
“अंतरात्मा की आवाज़ सुनिए, झटका मीट खाइए और NDA उम्मीदवार को वोट दीजिए।”

यह सुनते ही समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने मज़ाकिया अंदाज़ में गिरिराज सिंह का हाथ पकड़ लिया और मीडिया के सामने ले आए। उन्होंने हंसते हुए कहा—
“ये तो बीफ खाने वाले हैं…”

सपा संसद राजीव राय ने दिया झटका

इस पूरे मामले में सपा सांसद राजीव राय काफी हल्के अंदाज में मंत्री गिरिराज को खिंच कर मिडिया के सामने लाते दिखे, जहाँ गिरिराज सिंह को बयां देना पड़ा , हालां की राजनितिक दलों के नेताओ के बिच बैक ऑफ़ कैमरा काफी निजी सम्बन्ध देंखे गए हैं

माहौल हल्का-फुल्का बना

पिछले बयानों से जुड़ा संदर्भ

यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने “झटका मीट” का मुद्दा उठाया हो। इससे पहले भी वे कई बार यह बयान दे चुके हैं कि हिंदुओं को हलाल मीट नहीं बल्कि झटका मीट ही खाना चाहिए। उनका तर्क है कि यह सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है।

राजनीतिक हल्के पल की झलक

हालांकि इस बार उनका बयान किसी गंभीर बहस के बजाय हंसी-मज़ाक में दिया गया था। चुनावी माहौल में यह दृश्य नेताओं के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक और दोस्ताना चुटकुलों की मिसाल बन गया।

ये भी पढ़ें

breaking news giri raj singh Hindi News jhatka meat ambasdor letest news rajeev rai vice president election 2025