Jharkhand : एनकाउंटर में10 लाख के ईनामी नक्सली ढेर

By Anuj Kumar | Updated: September 7, 2025 • 12:00 PM

रविवार सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। मारे गए नक्सली (Naxali) की पहचान भाकपा (माओवादी) के जोनल कमांडर अमित हंसदा उर्फ अप्टन के रूप में हुई, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के बाद मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया।

रेलापेराल जंगल में हुई भिड़ंत

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सुबह लगभग 6 बजे बरजूवा पहाड़ी के रेलापेराल जंगल (Relaperal Forest) में शुरू हुई। कोबरा कमांडो (कमांडो बटालियन फॉर रिसॉल्यूट एक्शन) सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कोबरा जवानों ने अमित हंसदा को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं और बाकी नक्सली घने जंगल में भाग गए।

तलाशी अभियान में बरामद शव और हथियार

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया, जिसमें मारा गया नक्सली अमित हंसदा का शव और एक आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा, “सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव मिला।” झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने भी पुष्टि की कि मारा गया नक्सली भाकपा (माओवादी) का जोनल कमांडर था।

सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

पुलिस को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 6.30 बजे शुरू हुई और नक्सलियों को जंगल में भागना पड़ा। वर्तमान में इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों के मनोबल पर गहरा असर पड़ेगा।

Read More :

# Cobra Commando news # Naxal news # Relaperal news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Jharkhand news #Latest news